Bihar Board Class 12 Exam 2023 : 13 लाख छात्र देंगे इंटर परीक्षा
बिहार बोर्ड 12 परीक्षा 2023 : 13 लाख छात्र देंगे इंटर परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर यह है Latest Update
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में राज्य भर से 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्र परीक्षार्थी की संख्या छह लाख 81 हजार 975 और छात्राओं की संख्या छह लाख 36 हजार 464 है। इस बार इंटर में 2022 की तुलना में 26 हजार 895 कम विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। बिहार बोर्ड की मानें तो राज्य के 11 जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। वहीं 27 जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गयी है। राज्य में आठ ऐसे जिले हैं, जहां पर 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं।
परीक्षार्थियों की सूची के आधार पर हर जिला में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सभी जिलों में जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा 2022 में फरवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है। इस बार इंटर परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी।
27 जिलों में कम हो गए परीक्षार्थी
पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, गया, अरवल, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्णिया, अररिया।
11 जिलों में बढ़े छात्र
इंटर परीक्षा में इस बार 11 जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। इसमें नालंदा, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, दरभंगा, जमुई, किशनगंज और कटिहार शामिल है। इन जिलों में 2022 की तुलना में एक हजार से पांच हजार तक परीक्षार्थी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बिहार बोर्ड सूत्रों की मानें तो जिन जिलों में परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है वहां पर परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये जा सकते हैं।