Latest Update

Bihar Board 10th Result 2023 : BSEB Matric results today at 1:30 pm

Bihar Board 10th Result 2023 Check Now here BSEB Class 10 Latest updates

Bihar Board 10th Result 2023 Live Updates: Bihar School Examination Board (BSEB) has confired date and time for Bihar board Matric Result 2023. BSEB is going to announce Class 10 or Matric results today, March 31, at 1:30 pm. Education Minister Prof Chandra Shekhar will announce it in a press conference in the presence of BSEB officials. The press conference begins at 1:15 pm.

Bihar Board Class 10 Result has been declared check now: Direct Link

Bihar board 10th results will be available on results.biharboardonline.com. Result4u will also host Bihar board Matric results. If students are unable to check their scores on the official website, they can use the HT portal link given below as an alternative method to view their scores.

Live Updates Bihar Board Class 10 Result 2023: Check Now

Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस बार टॉपरों की भरमार

सूत्रों से पता चला है कि इस बार बिहार बोर्ड टॉपरों की दो लिस्ट जारी करने वाला है। पहली लिस्ट में फर्स्ट रैंक से पांचवीं रैक वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जबकि दूसरी लिस्ट में छठी रैंक से 10वीं रैंक वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

Bihar Board 10th Result 2023 Update – पास होने के लिए चाहिए 30 प्रतिशत मार्क्स छात्र को

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक रहे विद्यार्थियों को पासिंग मार्क्स का नियम भी जान लेना चाहिए। छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक चाहिए। यदि आपके किसी एक या दो विषय में कम मार्क्स आ जाते हैं तो छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे स्टूडेंट्स को लिए कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है।

Bihar Board 10th Result Live – बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का लिंक दिखने वाला है

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के द्वारा रिजल्ट की घोषणा करते ही लिंक http://results.biharboardonline.com पर एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र यहां तुरंत अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की आएगी दो मेरिट लिस्ट

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की दो मेरिट लिस्ट आएगी। पहले मेधा सूची में टॉप पांच और दूसरी मेधा सूची में टॉप छह से दस तक छात्र होंगे शामिल।

Bihar Board 10th Result : पिछले साल का बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डिविजन वाइज

जानें बीते वर्ष कितने स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पहली डिविजन हासिल की थी।
फर्स्ट डिविजन, सेकेंड डिविजन और थर्ड डिविजन, कितने-कितने छात्र हुए पास।
– फर्स्ट डिविजन में कुल 4,24,597 छात्र पास हुए जिसमें लड़कों की संख्या 2,54,482 और लड़कियों की संख्या 1,70,115
सेकंड डिविजन में कुल 5,10,411 छात्र पास हुए जिसमें लड़कों की संख्या 2,63,553 और लड़कियों की संख्या 1,89,669
थर्ड डिविजन में कुल 3,47,637 छात्र पास हुए जिसमें लड़कों की संख्या 1,57,968और लड़कियों की संख्या 1,89,669

Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड वेबसाइट results.biharboardonline.com पर रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी

बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक का रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी कर ली है। कुछ देर में इसका लिंक स्टूडेंट्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस पर क्लिक कर वे रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Bihar Board 10th Result Update: शिक्षा मंत्री का इंतजार बस, बोर्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कुछ ही देर में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करने वाली है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और अन्य अधिकारी बोर्ड ऑफिस पहुंच गए हैं। सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो चुका है। बस कुछ ही मिनट मैं गोसिट हो सकता है वह परिणाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 वेबसाइट इस प्रकार हैं – results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in, result4u.in

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

बिहार बोर्ड इंटर में 30 टॉपरों में 21 बेटियां थीं। इसलिए 10वीं में भी लड़कियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। यहां देखें साइंस संकाय के टॉपर

1. आयुषी नंदन, खगड़िया 474
2. हिमांशु कुमार, नालंदा 472
2. शुभम चौरसिया, औरंगाबाद 472
3. अदिति कुमारी, सारण 471
4. रामा भारती, अररिया 469
5. पीयूष कुमार, बक्सर 468
5. अभिषेक, नवादा 468
5. तनु कुमारी, छपरा 468
6. रुचिका राज, नवादा 466

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button