Bihar Board 10th Toppers List 2023: बिहार में इन स्टूडेंट्स ने किया है टॉप,
Bihar Board 10th Toppers List 2023: बिहार में इन स्टूडेंट्स ने किया है टॉप,
BSEB Bihar Board 10 Result 2023 Toppers List: बिहार बोर्ड में क्लास १० कि परीक्षा 2023 में मोहम्मद रुमान असरफ ने बिहार राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड क्लास १० के नतीजे आज, 31 मार्च 2023 को घोषित हो गए हैं। इस साल का पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा है। इस बार की परीक्षाओं में रुमान असरफ ने 489 अंकों के साथ बिहार में टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी रहीं उनके 486 अंक हैं। वहीं, इसके बाद ज्ञानी अनुपमा के भी 486 अंक हैं, जबकि इस लिस्ट में संजू कुमारी 484 अंकों के साथ जगह बनाई है। वहीं, अगर पिछले साल की बात करें तो बीएसईबी 10वीं परीक्षाफल और टॉपर की बात करें तो पहली और दूसरी रैंक पर छात्राओं का ही कब्जा रहा था। परीक्षा का पास प्रतिशत 79 फीसदी से ज्यादा रहा था।
Bihar Board क्लास10 Toppers list 2023: ये टॉप करने वाले स्टूडेंट्स
1. रुमान अशरफ – 489 अंक
2. नम्रता कुमारी – 486 अंक
3. ज्ञानी अनुपमा – 486 अंक
4. संजू कुमारी – 484 अंक
5. भावना कुमारी – 484 अंक
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं स्टूडेंट संपर्क
बीएसईबी मैट्रिक स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके तहत, अगर किसी स्टूडेंट्स को कोई प्रश्न पूछना है तो वे इसके लिए 0612-2232074, 8757241924, 7563067820 पर कॉल कर सकते हैं।